expr:class='data:blog.pageType' id='mainContent'>

जांच के प्रकार और कहां टेस्ट करा सकते हैं?

जांच कराने के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में जा सकते हैं और कुछ प्राइवेट लैब भी टेस्ट करती है। इसमें दो प्रकार के टेस्ट होते हैं..

1) रैपिड एंटीजन टेस्ट *इसमें नाक से स्वैब लिया जाता है और इसकी रिपोर्ट 15 से 20 मिनट में आती है।

2) आरटी पीसीआर टेस्ट*इसमें नाक और गले के तालू से स्वैब लेते हैं। इसकी रिपोर्ट आने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट negetive आती है तो आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाता है अगर रैपिड एंटीजन टेस्ट में positive पाया जाता है तो आरटी पीसीआर टेस्ट नही किया जाता। रैपिड एंटीजन टेस्ट सस्ता है और आरटी पीसीआर टेस्ट महंगा है।

करोना की शरीर में entry होने के बाद इसके लक्षण धीरे धीरे दिखाई देते हैं और कभी कभी तो लक्षण का पता ही नही चल पाता है। अगर report निकाली है उसमे भी पता नही चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.