expr:class='data:blog.pageType' id='mainContent'>

वैक्सीन लगाने के बाद भी करोना क्यों होता है?

कई मामले देखे गए कि वैक्सीन लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हुए उसका कारण करोना वायरस जब शरीर में प्रवेश करता है तो वह अपनी संख्या तेजी से बढ़ा लेता है। जब यही वायरस मरीज के शरीर से निकलकर दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह नये वायरस के रुप में होता है। इसी कारण से लोग बार बार संक्रमित हो रहे हैं। अगर वैक्सीन लगा लेते हैं तो हमारा शरीर करोना से लड़ने के लिए सक्षम हो जाता है। हमारा शरीर उसके स्वरूप को पहचान कर हमें गंभीर रूप से बीमार होने से बचाता है इसलिये जिन लोगों को वैक्सीन लगी है उनको दुबारा करोना हुआ पर गंभीर रुप से बीमार नही हुए। कुछ केस में देखा गया कि कुछ लोगों की मौत हो गई तो जरुरी नही की उसकी वजह करोना रहा हो। उनको कोई और बीमारी की समस्या रही हो और वो उसका कारण बना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.